CG : ITBP और जिला सुरक्षा बल को मिली सफलता, जंगल से नक्सलियों के छिपाए राइफल को किया बरामद

Date: 2023-03-01

CG : ITBP और जिला सुरक्षा बल को मिली सफलता, जंगल से नक्सलियों के छिपाए राइफल को किया बरामद

news-banner

राजनांदगांव, 01 मार्च। नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आईटीबीपी और जिला बल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखी गई एक राइफल और एक भरमार बरामद की है। टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

आइटीबीपी और जिला बल की संयुक्त टीम द्वारा परवीडीह एवं भोजटोला जिला-मोहला मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के परेवा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा रची गई साजिश को सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया है। केन्द्रीय बल आईटीबीपी, डीआरजी और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों को नुकसान पहुचाने के मकसद से नक्सलियों ने परेवा के घने जंगलों में हथियार छिपाकर रखे हुए थे। जिसे कि जवानों ने सर्चिंग के दौरान विफल कर दिया है, और हथियार को बरामद किया है।

Share It On:

Leave Your Comments