CG Assembly Session : सदन में गूंजा बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या का मुद्दा, शिवरतन शर्मा ने की स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग
रायपुर, 02 मार्च। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन का आगाज हो चुका है। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही CM भूपेश बघेल ने लोक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा, वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ भू संपदा विनियामक का वार्षिक प्रतिवेदन 2021-22 सदन पटल पर रखा और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ आदिम जनजातियों का संरक्षण अधिनियम सदन पटल पर रखा। वहीं, मंत्री उमेश पटेल ने निजी विश्वविद्यालय की धारा 42 के अधीन वार्षिक प्रतिवेदन 2021-22 पटल पर रखेंगे।सदन की कार्यवाही के शून्यकाल के दौरान BJP विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये पूरा मामला धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है। आदिवासियों पर FIR दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने इस पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है।
वहीं, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश में आपात काल की स्थिति है, टारगेट किलिंग की जा रही है। वहीं, अजय चंद्राकर के आरोपों पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा आपातकाल तो पूरे देश में लगा हुआ है।