CG : कार्य में लापरवाही बरतने पर रोजगार सहायक पर गिरी गाज, CEO ने किया सस्पेंड

Date: 2023-03-03

CG : कार्य में लापरवाही बरतने पर रोजगार सहायक पर गिरी गाज, CEO ने किया सस्पेंड

news-banner
पेंड्रा, 02 मार्च। मनरेगा कार्य में लापरवाही व अनियमितता बरतना एक रोजगार सहायक को भारी पड़ गया। अब जनपद पंचायत सीईओ मारवाही ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक फर्जी हाजिरी पाए जाने पर यें कार्रवाई की गयी है।महिला रोजगार सहायक लक्ष्मीराज को जाँच के बर्खास्त कर दिया है। मामला जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत धरहर का का जहाँ सीईओ राहुल गौतम ने रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया है। इस बाबत सीईओ ने आदेश जारी कर दिया है।

Share It On:

Leave Your Comments