CG Budget Session : छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण पेश, प्रति व्यक्ति आय अब एक लाख अधिक, GDP 8 प्रतिशत ज्यादा

Date: 2023-03-03

CG Budget Session : छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण पेश, प्रति व्यक्ति आय अब एक लाख अधिक, GDP 8 प्रतिशत ज्यादा

news-banner
रायपुर, 03 मार्च। छत्तीसगढ़ (CG) के बजट सत्र के तीसरे दिन मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ सरकार का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। राज्य की प्रति व्यक्ति आय अब एक लाख 33 हजार सालाना हो गई है। वहीं जीडीपी 8% है, जो देश की GDP से 1% ज्यादा है।

देखें जीडीपी ग्रोथ:-

कृषि क्षेत्र में 5.93% वृद्धि

उद्योग क्षेत्र में 7.83% वृद्धि

सेवा क्षेत्र में 9.29% वृद्धि

प्रति व्यक्ति आय एक लाख 33000 है। पिछले साल की तुलना में 10.93% की वृद्धि हुई है।

इससे पहले शून्यकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों के मुद्दों की गूंज रही। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने स्थगन के दौरान अनुकंपा नियुक्ति को लेकर धरने पर बैठी महिलाओं के मुंडन कराने का मामला जोरशोर से उठाया। सफाई कर्मचारियों के मांगों पर भी विपक्ष ने स्थगन पर चर्चा की मांग की।

Share It On:

Leave Your Comments