Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में 6000 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 28000 के पार
नई दिल्ली, 07 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर देश चिंता बढ़ा दी है। पिछले कई दिनों कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।देश में आज कोरोना के 6050 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से 14 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 5335 नए केस सामने आए थे जबकि 6 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में 715 की तेजी दर्ज की गई है जो कल के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 6050 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 14 व्यक्तियों की मौत की खबर है। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 2716 लोग मात देने में कामयाब रहे। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या उछलकर 28,000 के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 28,303 हो गई है।
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 936 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।