दर्दनाक सड़क हादसा : कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चें, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
उत्तरप्रदेश, 08 अप्रैल। बलरामपुर में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर का मामला है।जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक कार श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के देवरिया मोड़ से होकर गुजर रही थी। उसी दौरान एक ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में 3 बच्चों सहित छह लोग सवार थे।इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दिया है। हादसे का शिकार हुआ पूरा परिवार उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया।