संजय सेन
तिल्दा-नेवरा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम 9 अगस्त से किया जा रहा है।
*
इनमें प्रमुख रूप से कार्यक्रम तिरंगा यात्रा एवं एक पेड़ मां के नाम है। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी मनोज निषाद मंडल महामंत्री ने बताया कि युवा मोर्चा के तत्वाधान में नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। युवाओं के द्वारा डीजे के साथ भारत माता और देश के वीर शहीदों के जयकारा लगाते हुए नगर का भ्रमण किया गया। यात्रा अंबेडकर भवन सासाहोली से शुभारंभ हुई एवं गांधी चौक नेवरा में समापन हुआ। इसमें नगर के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।