तिल्दा में माँ मौली माता मंदिर से 12,000 रुपये की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Date: 2024-08-23

मंदिर में हुई चोरी के चांच में लगी है पुलिस।

news-banner
संजय सेन रायपुर :
तिल्दा।तिल्दा नेवरा में स्थित प्राचीन माँ मौली माता मंदिर से अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि में चोरी कर दी। चोर ने मंदिर के पीछे दिवाल फांदकर अंदर घुसकर दो दान पेटियों के ताले तोड़कर चढ़ावा में रखे पैसे करीब 12,000 रुपये चोरी कर लिए।

मंदिर समिति के अध्यक्ष दिलीप देवांगन ने बताया कि पुजारी कन्हैया लाल यादव ने सुबह ताला खोला और देखा कि सामान बिखरा पड़ा था और दान पेटियों का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब मंदिर से चोरी हुई है, इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने पुलिस से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Share It On:

Leave Your Comments