समाज की अस्मिता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं -ठाकुर राम वर्मा
24 अगस्त को पलारी थाना का घेराव करेगा समाज
संजय सेन रायपुर
बलौदा बाजार क्षेत्रान्तर्गत पलारी समीप ग्राम रासौटा निवासी, जिला बलौदाबाजार -भाटापारा निवासी हिंदू युवती के परिजन का 25 जून 2024 को अपहरण को लेकर परेशान परिजन,खोजबीन के बाद पता चला कि अपहरणकर्ता ओड़ान (पलारी)निवासी मोहम्मद कादिर खान पिता जलील खान है ,घटना की लिखित सूचना एवं प्राथमिकी पलारी थाना में पीड़िता के परिजनों की ओर से दर्ज कराया गया था ,परंतु आज पर्यन्त पलारी पुलिस द्वारा 2 माह बाद भी आज पर्यंत न अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया न ही कोई भी न्यायोचित कार्यवाही की गई ,परिजनों को लव जिहाद की आशंका है कि आरोपी कादिर खान द्वारा भोली -भाली लड़की को बहला फुसलाकर या धमकी देकर अपने साथ ले जाया गया और शादी के लिए जबरदस्ती की गई होगी ।
उल्लेखनीय है कि न्यायालय विवाह अधिकारी रायपुर द्वारा विशेष विवाह अधिनियम 1954 की धारा-5 के अधीन दिनाँक 13 अगस्त 2024 को जारी इश्तहार के अनुसार मोहम्मद कादिर व कुमारी ,,,, वर्मा विवाह करना चाहते हैं और उक्त इश्तहार पर दिनाँक 12 सितंबर 2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है ।
पलारी राज की राजप्रधान श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा द्वारा थाना प्रभारी व तहसीलदार को आवेदन सौंपकर पीड़िता को अविलम्ब न्याय दिलाने पत्र लिखा है और मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीड़िता को शीघ्रातिशीघ्र न्याय नही मिला तो समाज की बेटी को न्याय दिलाने समाज सड़क की लड़ाई लड़ेगा ।उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार न किया गया तो 24 अगस्त को पलारी थाना का घेराव किया जाएगा।
इसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा व तिल्दा इकाई नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र बघेल ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के बहुसंख्यक समाज की बेटी के साथ विशेष समुदाय के आरोपी द्वारा किया गया बलात कृत्य निंदनीय है ,बेटी को न्याय दिलाने समाज एकजुट है ,हम 24 अगस्त के थाना घेराव में राज के स्वजातियों के साथ पहुँचकर समर्थन करेंगे यदि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायोचित कार्यवाही न कि गयी तो समाज के दसों राजप्रमुखों से चर्चा कर उग्र आंदोलन किया जाएगा ,उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समाज की अस्मिता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,हम ईंट से ईंट बजा देंगे।