विद्यालय के शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी सिर्फ एक त्यौहार नहीं है, यह ज्ञान, प्रेम और धार्मिकता का उत्सव है।
भुनेश्वर सारथी खरोरा
25 अगस्त 2024
खरोरा : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा संकुल असौंदा स्कूल में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण राधा , बलराम, सुदामा की पोशाक पहनकर मैया यशोदा, मुख मुरली ,कृष्णा आदि गानों पर मनमोहक नृत्य कर आगंतुकों का मन मोह लिया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानपाठक नेवारन दास गायकवाड़ एवं ए के पुष्पकार ने सभी बच्चों के इस कार्यक्रम की सराहना की तथा बधाई दी।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी सिर्फ एक त्यौहार नहीं है, यह ज्ञान, प्रेम और धार्मिकता का उत्सव है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की शिक्षाएं जैसा कि भगवद गीता में पाई जाती है, हमें मूल्यवान जीवन सबक प्रदान करती हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक मनीष कांत वर्मा ने किया।इस अवसर पर नेवारन दास गायकवाड़ प्रधानपाठक,रमेश कुमार वर्मा प्रधानपाठक, एके पुष्पकार संकुल समन्वयक,डागेश्वर प्रसाद वर्मा,राम गुलाल दीवान, शिवकुमार खांडे, नीलिमा सावरगांवकर, ओंकार वर्मा, ग्रामीण जन सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।