गनीमत है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। प्रार्थी वार्ड क्रमांक 11 धोबनीडीह थाना सुहेला जिला बलौदाबाजार का रहने वाला है।
संजय सेन रायपुर,
27 अगस्त 2024
तिल्दा-नेवरा। थाना तिल्दा-नेवरा में सड़क हादसे में वाहन के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रार्थी की शिकायत पर तिल्दा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चालक ने कार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किया है। गनीमत है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। प्रार्थी वार्ड क्रमांक 11 धोबनीडीह थाना सुहेला जिला बलौदाबाजार का रहने वाला है।
जिला बलौदाबाजार कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय में ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ है। प्रार्थी 23 अगस्त को अपने कार क्रमांक CG04KX4869 से सुहेला से तिल्दा काम से आ रहा था। ग्राम मानपुर पोल्ट्रीफार्म के पास शाम करीबन 4 बजे तिल्दा की ओर से आ रही पीकअप क्रमांक CG22Z2565 के चालक ने अपनी वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए प्रार्थी की कार को दाहिने तरफ से ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किया था।