यादव समाज द्वारा आयोजित जन्माष्टमी में शामिल हुए टंक राम वर्मा

Date: 2024-08-27

इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्माजी द्वारा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार भगवान् कृष्ण के जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है।

news-banner
संजय सेन,
27 अगस्त 2024

 तिल्दा नेवरा । छत्तीसगढ़ यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर में दिनाँक 26-8-2024 दिन सोमवार को समय दोपहर 12 बजे राधा-कृष्णा मंदिर सासाहोली में कृष्ण जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह के साथ बाईक रैली एवं भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में 36 गढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेलकुद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा जी उपस्थित रहें। साथ में अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण महामंत्री अनिल अग्रवाल जी उपस्थित रहे। सबसे पहले अतिथियों द्वारा भगवान् राधा-कृष्ण की मुर्ति की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यादव समाज के प्रमुखों द्वारा आये हुए अतिथियों का शाल व श्रीफल के साथ प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। 


        इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्माजी द्वारा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार भगवान् कृष्ण के जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी दिन भगवान् विष्णु के आठवें अवतार कृष्णा ने देवकी की कोख से उनकी आठवीं संतान के रुप में जन्म लिया। 

           इस कार्यक्रम में भाजपा के पुर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु , गौरीशंकर यादव अध्यक्ष सोमनाथ परिक्षेत्र , टेकराम यादव उपाध्यक्ष पथरीगढ़ परिक्षेत्र व महामंत्री भाजपा तिल्दा ग्रामीण मंडल,गुलाब यदु अध्यक्ष युवा यादव महासभा, राजु यादव कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ परिक्षेत्र,दशरथ यादव उपाध्यक्ष युवा महासभा तिल्दा-नेवरा, प्रहलाद यादव, दिपक यदु, संतोष यदु, राजु यादव, डुपेश यदु, जयराम यादव, हरिराम यदु, रघुवर यदु, धीरज यदु, बलराम यदु, मुरली यादव, जगत राम यादव, किशन यादव, बीरबल यदु आदि स्वजातीय बंधुगण उपस्थित रहें।

Share It On:

Leave Your Comments