भुनेश्वर सारथी, खरोरातिल्दा नेवरा
तिल्दा के ग्राम देवरी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 27 अगस्त को नेवता भोज का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अध्ययनरत बालक बालिकाओं तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को खीर- पूरी, चावल-दाल एवं केला चाकलेट आदि वितरण किया गया।
यह सौजन्य विद्यालय में पदस्थ शिक्षक श्री उमेश कुमार वर्मा अपने पाल्य चिरंजीवी विहान वर्मा उर्फ कान्हा वर्मा के जन्म दिवस पर किया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य संध्या वर्मा एवं प्रधान पाठक श्री टापलाल कश्यप स्व सहायता समूह अध्यक्ष श्रीमती संतोषी वर्मा एवं समस्त व्याख्याता गण शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित होकर नेवता भोज के आयोजन पर उमेश वर्मा को धन्यवाद एवं उनके चिरंजीवी श्री विहान वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बधाईया संप्रेषित की |