खरोरा समीपस्थ माता गंगाईहा मंदिर में हुई चोरी ग्रामीणों में आक्रोश

Date: 2024-08-28

खरोरा क्षेत्र के संपूर्ण आस्था के केंद्र मां गंगईहा मंदिर में 25 हजार के अधिक समाग्री व नगदी की चोरी

news-banner
पूर्व में 18 जून को अज्ञात लोगों द्वारा किया गया था मूर्तियो का विखंडन ग्रामीणों ने जताया था आक्रोश 


संजय सेन रायपुर,

खरोरा। खरोरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरहदा ईल्दा समीपस्थ विराजित आस्था के केंद्र माता गंगैहा मंदिर में चोरी के घटना ग्रामीणों के लिए अब चिंता का विषय बन चुका है पूर्व में भी अज्ञात और असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियो का क्षति कार्य किया गया भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति को तोड़ा गया आज वर्तमान में मां गंगा मंदिर परिसर में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की बृहद घटना को अंजाम दिया गया जिस पर ग्राम में रोस व्याप्त है मंदिर परिसर में रखें कीमती सामानों को चोरी किया जा चुका है।

 ग्रामीणों द्वारा थाना खरोरा  में इसकी शिकायत दर्ज कराया गया है  लगातार हो रही चोरी के घटनाओं से ग्रामीण चिंतित है 

फरहदा सरपंच शत्रुहन साहू ने कहा की साउंड सिस्टम और दान पेटी तोड़कर कैश लेकर आरोपी फरार है 

वही ग्रामीण योगेश चंद्रकार ने बताया की साउंड सिस्टम और नगदी कैश लगभग 25 हजार के चोरी हुआ है सुबह पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया था जिसके बाद खरोरा थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा आकर जांच पड़ताल किया गया था 

वही खरोरा थाना प्रभारी दीपक पाशवान ने कहा की ऐसा कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुआ है कोई मंदिर का एम्पीलीफायर ले गया था जिसे शायद  वापिस भी रख दिया है 

Share It On:

Leave Your Comments