आज बुधवार को।दोपहर 2.30 बजे बस स्टैंड आरंग में पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का पुतला दहन सतनाम समाज के द्वारा किया गया ।
भुनेश्वर सारथी खरोरा।
आरंग।पुर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के द्वारा सतनामी समाज के धर्मगुरूओ के ऊपर अभद्र टिप्पणी किये जाने विरोध में आज 28 अगस्त को सतनामी समाज द्वारा उनका पुतला दहन किया जायेगा।
सतनामी समाज के प्रमुख वेदराम खूंटे ने TODAY NEWS 36 को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को।दोपहर 2.30 बजे बस स्टैंड आरंग में पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का पुतला दहन सतनाम समाज के द्वारा किया जाएगा जिसमें सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने बताया था कि दोपहर 02 बजे सतनाम भवन से रैली निकालकर बस स्टैंड आरंग में पुतला दहन किया जाएगा।