भुनेश्वर सारथी खरोरा,
खरोरा,
तिल्दा जनपद पंचायत तिल्दा अंतर्गत ग्राम पंचायत केशला में आज भी प्राचीन परंपरा अनुसार से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाता है पूरे दिन से लेकर रात्रि कृष्ण जन्म समय तक मध्य रात तक अखंड झूला झुलाया जाता है और मध्य रात्रि में पंचामृत अभिषेक स्नान कराकर मिठाई प्रसाद वितरण किया जाता है और मध्य रात्रि कृष्ण जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। ग्राम केशला के मानस भवन में प्रतिवर्ष यह आयोजन होता है।
जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर शिव मास्टर, भुनेश्वर सारथी लल्ला यादव, बसंत देवांगन, संजय सेन,राजू देवांगन, नवीन देवांगन, कोमल निर्मलकर, प्रीतम, राधे देवांगन, राजेश निर्मलकर, नेहरू देवांगन, संतराम यादव उपस्थित रहे।