संजय सेन रायपुर,
तिल्दा-नेवरा,
7 लाख की उठाईगिरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में आखिरकार पुलिस को सफ़लता मिली है। लगातार क्षेत्र में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर मंत्री व स्थानीय विधायक टंकराम वर्मा ने पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया था। इसके बाद से पुलिस अमला हरकत में आया है। घटना 20 जून को कुंदरू निवासी ठेकेदार राधेश्याम साहू अपने मजदूरों के लिए राशि निकालने तिल्दा बैंक ऑफ बड़ौदा आया था। 7 लाख राशि निकालकर मोहन ट्रेडर्स समान लेने गया था। समान लेने के बाद बारिश में रुका था। बारिश रुकने के बाद करीब शाम 6 बजे के आसपास घर के लिए निकला था तभी आरोपियों ने यह घटना अंजाम देते हुए बाइक के दाहिने हैंडल से उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया था।
मामले में संलिप्त दोनों आरोपी रिश्ते में चाचा – भतीजा हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की अहम् भूमिका रही। आरोपी आकाश कंजर उर्फ पप्पू है नट गिरोह का सदस्य है जो मूलतः अनुपपुर (मध्य-प्रदेश) का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,20,000/- रुपए, घटना से संबंधित 1 नग मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एम एच/04/ई जे/6536 को जब्त किया गया है। आरोपी आकाश कंजर उर्फ पप्पू पूर्व में भी मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य में चोरी/उठाईगिरी के आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी जेल में भी रह चुका है। प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है,जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।