सतभावा स्कूल में बाटी गई 31 निशुल्क सायकल।

Date: 2024-08-29

छात्राओं की शिक्षा में किसी प्रकार समस्या न हो इसलिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अच्छी योजना चलाई जा रही है।

news-banner
संजय सेन रायपुर,

तिल्दा।तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत सतभंवा शाशकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतभांवा में 31 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निशुल्क सायकल वितरण किया गया इस दौरान रोहित वर्मा प्रह्लाद वर्मा जे पी धीरज, छबि साहू के पी पटेल नीलिमा सोनी महेश्वरी वर्मा दुर्गा वर्मा कुलेश्वर वर्मा उपस्थित रहे रोहित वर्मा ने कहा की छात्राओं की शिक्षा में किसी प्रकार समस्या न हो इसलिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अच्छी योजना चलाई जा रही है।

Share It On:

Leave Your Comments