जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से 154 आवेदनों का त्वरित निराकरण हुआ। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसएसपी तथा जिला पंचायत सीईओ सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
संजय सेन रायपुर,
तिल्दा-नेवरा। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री टंकराम वर्मा ग्राम सांकरा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर त्वरित निराकरण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे प्रत्येक नागरिक की समस्या को दर्ज कर गंभीरता के साथ त्वरित निराकृत किया गया और जो कुछ समस्याएं तुरंत हल नहीं हो सकीं उनका भी शीघ्र-अतिशीघ्र तय समय सीमा में निदान कर दिया जाएगा।
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन में नागरिकों की समस्या का त्वरित निराकरण हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप गांवों में शिविर के माध्यम से आमजनों की समस्या का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
मंत्री वर्मा ने शिविर में हितग्राहियों को चेक, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल और मछुआरों को जाल और आईस बॉक्स का वितरण किया गया।
अवैध प्लाटिंग, भूमि अतिक्रमण के प्रकरणों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। साथ ही नल जल योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही के घर में पेयजल पहुँचाने हेतु भी निर्देशित कर दिया गया है।
जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से 154 आवेदनों का त्वरित निराकरण हुआ। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसएसपी तथा जिला पंचायत सीईओ सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
भूमियां निवासी दिव्यांग जितेंद्र ने ट्राइ साइकिल की मांग की थी, जिसे पूरा करते हुए ग्राम सांकरा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने उन्हें प्रदाय किया।
ट्राइ साइकिल मिलने से उत्साहित जितेंद्र ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया।
वही भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा की जब से भाजपा सरकार बनी है तब से लगातार जन समस्या निवारण हेतु समय समय पर शिविर का आयोजन हो रहा है रायपुर जिला द्वारा टोल फ्री नम्बर दिया गया है उसमे भी लोगो का समस्या निदान हो रहा है।