प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को मिला सामाजिक और आर्थिक उत्थान का नया मार्ग

Date: 2024-08-30

सरगुजा जिले में पीवीटीजी परिवारों के लिए 2084 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 1469 हितग्राहियों को प्रथम किस्त, 804 को द्वितीय किस्त, 387 को तृतीय किस्त, और 17 को चतुर्थ किस्त की राशि प्रदान की गई है।

news-banner
संजय सेन रायपुर,

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को सामाजिक और आर्थिक उत्थान का नया मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से पीवीटीजी (विशेष पिछड़ी जनजाति) परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, नलजल, शिक्षा, बिजली, कृषि, सड़क, और आधार पंजीयन जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह योजनाएं न केवल समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद कर रही हैं, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

सरगुजा जिले में पीवीटीजी परिवारों के लिए 2084 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 1469 हितग्राहियों को प्रथम किस्त, 804 को द्वितीय किस्त, 387 को तृतीय किस्त, और 17 को चतुर्थ किस्त की राशि प्रदान की गई है। जिले में 30 परिवारों के आवास पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके हैं।

Share It On:

Leave Your Comments