घर, दुकान तोड़ने तुगलगी फरमान, कुछ तो रहम करो सरकार

Date: 2024-08-30

खरोरा समीपस्थ ग्राम केशला के ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय, क्रांति सेना व जेसीपी पार्टी ने ग्रामीणों के साथ की न्याय की मांग।

news-banner

तिल्दा,
             सरकार और शासन का आदेश हमेशा गरीबों के लिए खुशहाली लाती है लेकिन खरोरा तहसील का आदेश लगभग 35 परिवारों को सदमे में डाल दिया है दरसल खरोरा के ग्राम पंचायत केशला पहन नंबर 48 के खसरा नं 560/3,560/4 व इससे लगे कब्जा को हटाने के लिए आवेदक सरपंच विनोद देवांगन के आवेदन से खरोरा तहसील द्वारा बेदखली का आदेश पारित कर 34 लोगो को 2 सितंबर 2024 तक कब्जा खाली करने का नोटिस जारी किया गया था जिसमें रावण भाठा में बसे ग्रामीणों को खरोरा तहसील से नोटिस भेजा गया की कुछ दिनो मे घर दुकान खाली कर दो जिसके लिए 2 सितंबर तक का समय दिया गया है।
             ग्रामीणों ने बताया कि इसके पीछे सरपंच विनोद देवांगन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का हाथ है। उनके आदेश से ही उक्त अतिक्रमण को हटाने नोटिस जारी किया गया है। आज भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी व छतीसगढ़ीया क्रांति सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय उपस्थित होकर एसडीएम आशुतोष देवांगन को ज्ञापन सौंपा व कहा गया की अगर इस पर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
              एसडीएम आशुतोष देवांगन व नायाब तहलीसदार बाबूलाल कुर्रे को अलग अलग ज्ञापन दिया गया है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा की  विधायक द्वारा अपने रिश्तेदार को फायदा पहुंचाने छतीसगढ़ियो के मकान व दुकानों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में छतीसगढ़ियों को हटाकर परदेशिया को बसाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा की हम केसला के प्रभावित ग्रामीणों के साथ खड़े है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार साहू सहित भारी संख्या में केशला के नगारिक उपस्थित थे।

Share It On:

Leave Your Comments