खरोरा लोग अपने जन्म दिवस पर मिठाई वितरण करते है या नाच गाना का आयोजन करते है लेकिन खरोरा केशला निवासी लोमश देवांगन ने अनोखी अंदाज में पेड़ लगाकर जन्म दिन मनाया इस पर उन्होंने ने कहा की अपनी चिता की तैयारी स्वयं करना सुनने में तो यह थोड़ा अटपटा लग रहा है लेकिन वर्तमान समय के लिए यह अति आवश्यक हो गया है क्योंकि लगातार हो रही पेड़ों की कटाई से धरती पर पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है ऐसे में लकड़ी की चिता से शव को जलाना इसमें भी पेड़ों को ही जलाया जा रहा है इसलिए यह हमारा दायित्व है कि अगर हमें लकड़ी की चिता में जलना है तो उस चिता के लिए हमें अभी से तैयारी करनी होगी अन्यथा हमें लकड़ी की चिता में जलने का कोई अधिकार नहीं।
मृत्यु अटल सत्य है और यह मनुष्य के जीवन से ही प्रारंभ हो जाता है इसलिए अपनी चिता की तैयारी अपने जन्मदिन से ही प्रारंभ करना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने तो पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण किया था इसलिए हमने उन्हें लकड़ी की चिता में जलाया लेकिन हमारा वर्तमान ऐसा बिल्कुल नहीं हम पर्यावरण व वृक्षों से दूर होते जा रहे हैं इसलिए भविष्य को देखते हुए सरकार को यह निर्णय लेना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति के नाम से पांच पेड़ों का इंश्योरेंस कराया जाए एवं इसका प्रमाण पत्र दिया जाए ताकि मृत्यु संस्कार के समय इस प्रमाण पत्र के आधार पर ही लकड़ी की चिता में जलने का अवसर दिया जाए अन्यथा इलेक्ट्रिक पद्धति से शव को जलाया जाए।
इस दौरान आदर्श जनजागरण समिति के संजय सेन, भुनेश्वर सारथी, संदीप सेन, तोषण यादव , देवेंद्र सिन्हा उपस्थित रहे।