माढंर के शिव मंदिर में प्रगट हुए नागदेव

Date: 2024-09-01

दर्शन हेतु मंदिर में लगे लोगो की भारी भीड़ गूंजा हर हर महादेव का महामंत्र

news-banner
संजय सेन रायपुर|

रायपुर 

रायपुर से लगे धरसीवा के ग्राम पंचायत  मांढर के राम सागर पारा स्थित शिव मंदिर में 1 सितम्बर रविवार की सुबह पूजा करने गए ग्रामीणों ने प्रतिदिन की भाती पूजा पाठ किया जैसे ही मंदिर से वापिस लौटने लगे तो दिखा की भगवान शिव में लपटे हुवे नागदेव साक्षात है और भगवान की मूर्ति में लपटे हुवे नागदेव मिले इसके सूचना के बाद ग्रामीणों द्वारा दर्शन हेतु ताता लगा और लोग प्रणाम करने शिव मंदिर पहुंच कर पूजा पाठ करने लगे ग्रामीणों के अनुसार यह सर्प नाग है जो 3 फिट के आस पास है 

Share It On:

Leave Your Comments