आरोपी के कब्जे से 237 पौवा मात्रा 42.660 शोले देशी मदिरा मशाला शराब किमती-26070/-₹ किया गया जप्त
खरोरा
खरोरा। थाना खरोरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 237 पौवा मात्रा 42.660 शोले देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 26070 रुपए जब्त किया गया। धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी लोकनाथ (45 साल) निवासी केशला वार्ड 16 पंचायत भवन के पास थाना खरोरा जिला रायपुर है।
थाना प्रभारी खरोरा दीपक कुमार पासवान के नेतृत्व में आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। पूरे रायपुर जिले में निजात नशे को ना, जिंदगी को हां के तहत चलाये जा रहे जागररुकता अभियान के दौरान 2 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी। बताया गया था कि ग्राम केशला निवासी लोकनाथ देवांगन अपने घर में भारी मात्रा अवैध रूप से शराब रखा है तथा शराब को खुर्दबुर्द करने की फिराक में है। सूचना रेड कार्रवाई कर आरोपी लोकनाथ देवांगन के बरामदा के पास के कमरा में तीन नीला रंग के ट्रे तथा एक आशिकी पान मसाला के थैला में शराब बरामद किया गया। आरोपी को विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।