सैकड़ों ग्रामीण तिल्दा नेवरा थाना पहुंचकर किया अवैध शराब बिक्री का शिकायत

Date: 2024-09-03

ग्रामीण अंचलों में शराब माफिया के हौसले बुलंद, तिल्दा समीपस्थ ग्राम अल्दा में शराब माफिया ने किया ग्रामीणों से मारपीट।

news-banner
तिल्दा 


कल पोला के पर्व मे तिल्दा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जहा उत्सव मनाया जा रहा था वही में ग्राम पंचायत अल्दा में शराब माफिया विवेक वर्मा, अभिषेक वर्मा ग्रामीणों को धौंस दिखा रहे थे व ग्रामीणों के विरोध जताने पर मानपुर के बिरेंद्र सोनू ध्रुव व अन्य गांव के अपने दोस्तो को बुलाकर मारपीट व गाली गलौज किया ऐसे आरोप ग्रामीणों तिल्दा नेवरा थाना पहुंचकर लगाया दरसल अल्दा के ग्रामीण प्रमोद यादव से गांव के  विवेक वर्मा व अभिषेक वर्मा का किसी बात को लेकर बहस हो गया जिसके बाद प्रमोद के घर वालो को मारपीट की धमकी व गाली गलौज देने लगे जिसके बाद पूरे मोहल्ले वाले मिलकर उन्हें समझाने गए जिसके बाद अभिषेक व विवेक व साथी मोहल्ले वाले को भी गाली गलौज करने लगे फिर ग्रामीणों ने 3 सितम्बर मंगलवार की सुबह पंचायत रखी जिसमे पीड़ित उपस्थित हुए लेकिन व गांव के विवेक वर्मा अभिषेक वर्मा उपस्थित नही हुवे जिसके बाद पूरे गांव वाले सैकड़ों की संख्या में आकर तिल्दा नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई 

गांव के सरपंच केशर वर्मा व पंचों ने ने कहा कि गांव में शराब बिक्री होती है जिसे बहुत परेशानी होती है शराब बेचने वाले अब मारपीट पर आ गए है इसलिए अवैध शराब बिक्री बंद करान तिल्दा नेवरा थाना आए है 

जिसमे तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने कहा कि विवेक, अभिषेक व सोनू के खिलाफ पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध करके जेल भेजा जा चुका है ग्रामीणों के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध करके पता तलाशी लगाया जा रहा है

Share It On:

Leave Your Comments