देवर के लिए पोहा बनाना पति को गुजरा नागवार,पत्नी पर जानलेवा हमला*

Date: 2024-09-09

तिल्दा-नेवरा। अक्सर घरेलू विवाद के मामले सामने आते रहते हैं। छोटी-छोटी बातें देखते ही देखते बड़ी हो जाती है और बड़ी वारदात घट जाती है।

news-banner
*
 मामला नशे में उठाए गए कदम का हो तो नशे की हालत में अक्सर बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला तिल्दा-नेवरा में सामने आया है। शराबी पति को पत्नी के द्वारा अपने देवर के लिए पोहा बनाने की बात नागवार गुजरी। आरोपी पति ने किसी नुकीली चीज से मारकर पत्नी को लहूलुहान कर दिया। 

प्रार्थिया नेहा मानिकपुरी वार्ड क्रमांक 22 अटल आवास तिल्दा की निवासी है। पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका पति लल्ला उर्फ टिकेश्वर मानिकपुरी शराब पीकर घर में आये दिन वाद विवाद कर मारपीट करता है। 7 सितंबर को सुबह करीबन 9 बजे मेरे देवर खिलेश मानिकपुरी ने मुझे पोहा बनाने बोला तो प्रार्थिया उसके लिए पोहा बनाई। इस पर पति लल्ला उर्फ टिकेश्वर मानिकपुरी गुस्सा हो गया और बोला कि मैं पोहा बनाने के लिए बोलता हू तो तुम पोहा नहीं बनाती। देखते ही देखते आरोपी ने गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर किसी नुकीली वस्तु से मारकर पत्नी के दाहिने कान के नीचे चोट पहुंचाया। इससे खून बहने लगा। घटना के संबंध अपने ससुर तारण दास मानिकपुरी, देवर खिलेश मानिकपुरी, भाई सन्नी साहू व अन्य लोगों को बताकर महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Share It On:

Leave Your Comments