शिक्षक हो या गुरु नहीं होते कभी रिटायर*

Date: 2024-09-10

सेवानिवृत शिक्षक समाज के उत्थान के लिए स्कूल में दे सकते हैं अपना योगदान : बृजमोहन अग्रवाल*

news-banner
संजय सेन रायपुर|
 *

तिल्दा-नेवरा। तिल्दा-नेवरा के बद्रीनारायण बगड़िया स्कूल में भव्य रूप से आयोजित समारोह में शिक्षकों का सम्मान किया गया। पालक समिति के द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त  शिक्षकों का सम्मान हुआ। समारोह में मुख्य रूप से रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा , धरसीवां विधानसभा के विधायक अनुज शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा शिक्षकों को स्मृति चिन्ह,पवित्र गीता पुस्तक एवं श्रीफल, शॉल देकर सम्मानित किया गया। तिल्दा ब्लॉक के लगभग 600 शिक्षकों का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सेवानिवृत शिक्षकों को आग्रह पूर्वक कहा कि आप सेवानिवृत्ति होने के पश्चात भी अपने आसपास के स्कूलों में सेवा दे सकते हैं। इससे स्कूलों में जहां शिक्षक की कमी हो वहां अपना समय देकर शिक्षक की कमी को पूरा किया जा सकता है। इस प्रकार से उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वह अपना बहुमूल्य समय देकर देश के भविष्य बच्चों को अपना अनुभव का लाभ दें।


मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि  शिक्षक दिन रात विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने एवं छात्र-छात्राओं को पढ़ाने में उसे शिखर तक पहुंचने की कोशिश में अपना जीवन लगा देते हैं। ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान अति आवश्यक और महत्वपूर्ण होता है।

विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाने मे शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षकोंडा के बिना जीवन अधूरा है।

शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन पालक समिति के  मुख्य आयोजनकर्ता अनिल अग्रवाल भाजपा जिला महामंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज को नया आयाम देकर आदर्श समाज व आदर्श देश की निर्माण का कार्य कर सकते हैं। मोदी सरकार ने जो 2047 तक विकसित भारत के संकल्प व विजन है,वह शिक्षकों के योगदान के बिना अधूरा है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि राम पंजवानी,लेमिक्षा गुरु डहरिया, विकास सुखवानी ,नरेंद्र शर्मा, टिकेश्वर मनहरे, ईश्वर यदु, उपस्थित रहे। विभिन्न स्कूलों से आए हुए शिक्षकों के द्वारा मंच पर शिक्षक दिवस के विषय पर शिक्षा विभिन्न वाचन एवं गीत संगीत से मंच को गौरवांवित किया।  

कार्यक्रम में एसडीम  आशुतोष देवांगन तहसीलदार ज्योति मशीयारे ,थाना प्रभारी अविनाश सिंह, सीएमओ अनीश ठाकुर, बीईओ ज़हीरे सर, स्कूल प्रचार्य राजेश चदानी एवं भारतीय जनता पार्टी के शहर महामंत्री सौरभ जैन ,मनोज निषाद ,चंद्रकला वर्मा, खुमान वर्मा, सुधा चौबे ,अमरजीत पासवान, दुष्यंत सोनी, आनंद शर्मा ,अमित अग्रवाल ,सुधांशु शर्मा ,शैलेंद्र ,राजू कुरैशी, चरण जांगड़े, आदर्श वर्मा, गोपाल साहू,आदित्य तिवारी सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share It On:

Leave Your Comments