वाइन शॉप का सुपरवाइजर रकम गबन कर फरार,थाने में शिकायत दर्ज।

Date: 2024-09-13

नेवरा कम्पोजिट दुकान का 2,32,710 रुपए गबन करने के संबंध में B.I.S. कंपनी के एरिया मैनेजर रमेश गुप्ता के द्वारा प्रार्थी राजू प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने निर्देशित किया गया।

news-banner
तिल्दा

तिल्दा-नेवरा। सरकारी वाइन शॉप में लाखों के गबन का मामला सामने आया है। आरोप है कि वाइन शॉप का सुपरवाइजर रकम गबन कर फरार हो गया। मामले की जानकारी को पर एरिया मैनेजर के निर्देश पर सेल्समैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी के आवेदन पर प्रथम द्वष्टया अपराध धारा 316(4), B.N.S. का घटित होना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


प्रार्थी बलदीप सिंह आहूजा वार्ड क्रमांक 15 स्टैण्ट बैंक के पीछे खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर का निवासी है। सरकारी वाइन शॉप नेवरा कम्पोजिट में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 9 सितम्बई तक दुकान का सुपरवाइजर रहा राजू प्रसाद द्वारा अपने पदस्थापना के दौरान मदिरा दुकान की बिक्री रकम 8 जुलाई को जमा रकम और बिक्री रकम में 1,63,470 रुपए एवं 9 जुलाई को जमा रकम और बिक्री रकम में 69,240 रुपए का अंतर होना पाया गया। सुपरवाइजर राजू प्रसाद द्वारा उक्त रकम को जमा न कर हेराफेरी कर उक्त रकम को गबन करके फरार हो गया। रकम की संपूर्ण जानकारी राजू प्रसाद की थी, राजू प्रसाद के बाद रकम की हिसाब किताब की जवाबदारी प्रार्थी की थी। राजू प्रसाद के खिलाफ सरकारी वाइन शॉप नेवरा कम्पोजिट दुकान का 2,32,710 रुपए गबन करने के संबंध में B.I.S. कंपनी के एरिया मैनेजर रमेश गुप्ता के द्वारा प्रार्थी राजू प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने निर्देशित किया गया। प्रार्थी 11 सितंबर को कार्रवाई के लिए एक लिखित आवेदन थाने में देकर कार्रवाई की मांग की।

9 जुलाई को आडिटर के आने पर मामले की जानकारी हुई। इसके बाद से प्रार्थी ने आरोपी के मोबाइल पर कॉल किया तो आने की बात कहकर भी आरोपी नहीं पहुंचा। इसके बाद से लगातार मोबाइल चालू है लेकिन प्रार्थी का कॉल रीसिव करना बंद कर दिया। पुलिस शिकायत पर मामले की जांच में जूतीं है।

Share It On:

Leave Your Comments