मेन रोड पर खड़े वाहन ट्रक क्रमांक CG04NK9376 से टकराने से शेष नारायण गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसकी बाइक क्रमांक CG04DJ0632 क्षतिग्रस्त हो गई थी।
तिल्दा
तिल्दा-नेवरा। तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत किरना पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। अंधेरे में बिना लाइट-रेडियम के खड़े ट्रक में बाइक चालक की जा घुसा।किरना के पंकज ध्रुव ने कहा कि गांव में लगातार हादसा होने की मुख्य वजह सड़क पर खड़े ट्रक हैं। ट्रक को लापरवाहीपूर्वक सड़क पर बिना रेडियम लगाए खड़ा दिया जाता है,इससे जान-माल का नुकसान हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक शेष नारायण वर्मा पिता स्व खेदूराम वर्मा ( 35 वर्ष) ग्राम संकरी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार निवासी का ग्राम किरना पेट्रोल पंप के पास मेन रोड पर एक्सीडेंट हुआ था।
चेहरा पर गंभीर चोट लगी थी। मेन रोड पर खड़े वाहन ट्रक क्रमांक CG04NK9376 से टकराने से शेष नारायण गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसकी बाइक क्रमांक CG04DJ0632 क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायल को एंबुलेस से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल तिल्दा लेकर गए।
दअरसल ग्राम किरना की ओर से आ रहे शेष नारायण बाइक सहित ट्रक के पीछे टकरा गया था, जिससे उसके चेहरा में गंभीर चोट लगने से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल तिल्दा लेकर आये थे, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। मर्गकायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।