भरत देवांगन स्कूल के छात्रों ने मनाया विश्व ओजोन परत संरक्षण जागरूकता अभियान

Date: 2024-09-17

कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्लोबल वार्मिंग ओज़ोन परत संरक्षण के वैश्विक प्रयास पर चर्चा की।

news-banner
  खरोरा


भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे अनेकों छात्र-छात्राओं द्वारा ओजोन परत का क्षय एवम संरक्षण पर जागरूकता पोस्टर निर्माण नारा लेखन का भी कार्य किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय उपप्राचार्य हरीश देवांगन, व्याख्याता शाहिना परवीन थे। ओजोन परत संरक्षण दिवस पर प्रियांशु जोशी (9वीं ब), अमृता देवांगन (11वीं ब), दिप्ती धीवर (11वीं अ), भूमिका वर्मा (11वीं अ), ज्योति बांधे (11वीं अ), दीपिका साहू (11वीं अ), लक्ष्मी जोशी (11वीं अ), गरिमा निर्मलकर (11वीं अ), लक्ष्मी बांधे (11वीं अ), ओमकुमारी देवांगन (11वीं अ), नम्रता बंजारे (11वीं अ), खुशबू प्रजापति (11वीं अ), भावना साहू (11वीं अ), खुशबू साहू (11वीं अ), मुस्कान मंडावी (11वीं अ), मुस्कान प्रजापति (11वीं अ), सिखा नारंग (11वीं अ), यशवंत देवांगन (11वीं अ), हेमंत देवांगन (11वीं अ), अभ्युदय देवांगन (11वीं अ), विकास साहू (11वीं अ), टेकेश्वर देवांगन (11वीं अ), सुमित खूंटे (11वीं अ), उगेश्वरी साहू (11वीं अ), रुचि देवांगन (11वीं अ), दीपिका साहू (11वीं ब), रितु साहू (12वीं अ), देवेंद्र घृतलहरे (12वीं अ), रोशन देवांगन (12वीं अ), सुनील साहू (12वीं अ) ने पोस्टर व महावीर देवांगन (10वीं स), हेमलता साहू (11वीं अ), ईशा नायक नायक (12वीं अ), अनीस सेन (12वीं अ) भाषण द्वारा अपने विचारों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी ओजोन परत संरक्षण पर डागेश्वरी एवम योगिता (12वीं अ) द्वारा वाद-विवाद के तहत अपनी जानकारी भरी वैज्ञानिक जानकारियों से भरी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्लोबल वार्मिंग ओज़ोन परत संरक्षण के वैश्विक प्रयास पर चर्चा की। व्याख्याता रीतारानी वर्मा ने भी ओजोन परत संरक्षण व पर्यावरण पर अपने विचार रखें ।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, डोमार सिंह यादव, महेंद्र कुमार साहू, शाहिना परवीन, संगीता नायक, रीतारानी वर्मा, चमेली खरे, नेहा वर्मा, तान्या भट्टाचार्य, नीतू यादव, प्रिया संघवी, योगेंद्र त्रिपाठी, गीतांजलि पान,,जगदेव बंजारे एवम समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Share It On:

Leave Your Comments