रायपुर
धरसिंवा विधानसभा के गिरौद गांव में विधायक अनुज शर्मा ने शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। गांव की महिलाओं ने उनसे शिकायत की थी कि गांव में अवैध शराब बिक्री हो रही है, जिससे गांव के युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा है।
अनुज शर्मा ने महिलाओं की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस और आबकारी विभाग के साथ मिलकर अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ छापेमारी की।
इस छापेमारी में यशवंत और आयुष वर्मा के घर से एक लीटर की दो बोतलें और 3 पाव शराब जब्त की गई। आरोपियों ने अपने घर के बाहर अवैध अहाता बनाया था, जहां वे शराब बेचते थे। अनुज शर्मा ने कहा कि जब तक गांव के लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा, अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई जा सकती। गांव की महिलाओं ने उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर जीरो टॉलरेंस है। इस सामाजिक बुराई को तब तक नहीं रोका जा सकता जब तक ग्रामीणों का सहयोग न मिले। ग्रामीणों का सहयोग हो तो कहीं भी अवैध शराब की बिक्री नहीं हो सकती। विधायक शर्मा ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर बिल्कुल ढील नहीं दी जा सकती। ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप कार्यवाई होती रहेगी, किसी को बक्शा नहीं जाएगा।