संजय सेन, रायपुर
खरोरा - राजधानी रायपुर से लगे तेजी से विकसित हो रहे नगर पंचायत खरोरा में भौगोलिक स्थिति तेजी से बदली है राष्ट्रीय स्तर के उद्योग संस्थानों के स्थापना के बाद से ही खरोरा राजधानी में जाना पहचाना नाम है।
क्षेत्र व नगरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो चुकी है। तिल्दा मार्ग में नायकटांड़ से खरोरा शहर गौरवपथ डिवाइडर युक्त मार्ग का निर्माण होने जा रहा है, जिसकी लागत 1946.70 लाख और कुल लंबाई 3.50 किलोमीटर होगी।
इस परियोजना का भूमिपूजन 26 अक्टूबर दिन शनिवार को उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। इस गरिमामयी कार्यक्रम में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा अध्यक्षता करेंगे और नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे तिगड्डा चौक खरोरा में आयोजित होगा।
नगर पंचायत खरोरा अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव संवदेनशील सरकार रही हैं लोगो की समस्या को दूर करने लगातार कार्य करती रहती है इस तरह बढ़ती सड़क दबाव को दूर करने क्षेत्र वाशी की मांग पूरी कर यह सौगात देने जा रही है।