खरोरा सोसायटी अध्यक्ष बने शिवलाल, किसानों ने दी बधाई

Date: 2024-11-23

मिठाई खिला कर खरोरा मंडी अध्यक्ष शिवलाल देवांगन किया ने पदभार ग्रहण

news-banner
संजय सेन, खरोरा
           खरोरा प्राथमिक सहकारी समिति खरोरा में मनोनित अध्यक्ष शिवलाल देवांगन ने आज केशला मंडी प्रांगण में अपना पदभार ग्रहण किया इस पदभार में शिवलाल देवांगन ने पदमश्री से सम्मानित विधायक अनुज शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप का आभार जताया इस पदभार समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से राजीव अग्रवाल ने कहा की किसानों की हर समस्या को दूर करने प्रयास किया जाए यही संचालन समिति से आशा रहेगा। विष्णुदेव की शासन में किसानों का एक एक दाना खरीदा जायेगा व तुरंत राशि प्रदान किया जायेगा वही विधायक प्रतिनिधि सुमित सेन ने कहा की किसानों को धान बिक्री में किसी प्रकार समस्या न हो इसके लिए प्रशाशन को पहले से निर्देश दिया गया है माइक्रो एटीएम के माध्यम से किसानों को तत्काल राशि देने की योजना किसानों को दिया गया है।
            इस कार्यक्रम का संचालन संजय सेन ने किया वहीं शिवलाल देवांगन ने कहां की अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा सोसायटी प्रबंधक राजेश वर्मा ने आभार प्रकट किया। इस दौरान लक्ष्मण बोल बम देवांगन, रामचरण देवांगन, विनोद देवांगन , भरत देवांगन, लोमश देवांगन , संजय सेन , कामता देवांगन, ललित टंडन , शंकर देवांगन ,रामाधार वर्मा , नारायण निर्मलकर एवं मंडी के सभी कर्मचारी तथा क्षेत्र के किसान भाई बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Share It On:

Leave Your Comments