तिल्दा नेवरा के एक घर में लगी आग पहुंची दमकल की टीम
Date: 2024-12-11
तिल्दा नेवरा के जूता चप्पल व्यापारी के घर लगी आग
लाखो की माल जलकर खाक
रायपुर
ठंड में जहा पूरा प्रदेश और देश ठिठुर रहा है वही तिल्दा नेवरा के वार्ड नंबर 5 निवाशी महू निश्चलानी के घर सुबह तड़के अचानक आग लग गई
घर में अफरा तफरा मचने के पश्चात जहा फायर ब्रिगेड टीम पहुंची राहुल तेजवानी ने बताया की फायर ब्रिगेड की टीम और विद्युत क्रमियो को तुरंत फोन के माध्यम से सूचना देकर बुलाया गया वहीं अनुमानित 5 लाख से अधिक की माल जलकर खाक हो गई हालाकि किसी तरह जनहानि नहीं हुवी दो कमरे आग की चपेट मे आए हैं जहा सिलयारी स्थित अपने जूते चप्पल की दूकान के लिए खरीदा कर लाए माल को घर के इसी कमरे डंप करके रखा था जहा रखे गए जूता चप्पल बडी आसानी से जलकर खाक हो गए और भड़की हुवी आग से दो कमरे जल गए अल्ट्राट्रेक और बजरंग प्लांट से फायर ब्रिगेड की गाड़ी व टीम आग बुझाने पहुंची थी जिसके बाद आग में काबू पाया गया