खरोरा में हुआ विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान समारोह
(संजय सेन रायपुर)
विष्णुदेव सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भरत देवांगन स्कूल ग्राउंड खरोरा में विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला बाल विकास विभाग तिल्दा, जिला रायपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री अनिल सोनी अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा,श्रीमती सोना वर्मा जिला पंचायत सदस्य व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष खरोरा मंडल,श्री नरेन्द्र ठाकुर,श्री तोरण ठाकुर पार्षद,श्रीमती कांति भूपेंद्र सेन पार्षद खरोरा,श्री सुमित सेन विधायक कार्यालय प्रभारी खरोरा,श्री विकास ठाकुर पूर्व पार्षद खरोरा,सुश्री शैल ठाकुर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास रायपुर,श्री विवेक गोस्वामी CEO तिल्दा, श्री चंद्रशेखर मडाई तहसीलदार खरोरा,श्री समीर सौरभ परियोजना अधिकारी तिल्दा, श्री एल के जाहिर BEO तिल्दा, श्री जितेंद्र साव परियोजना अधिकारी धरसींवा 2 ,समस्त पर्यवेक्षक ICDS तिल्दा,समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं समस्त महतारी वंदन योजना की लाभान्वित महिलाएं उपस्थित रहीं। मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजन-वंदना पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनदंन हुआ। ततपश्चात परियोजना अधिकारी तिल्दा श्री समीर सौरभ द्वारा महतारी वंदन योजना व महतारी वंदन सम्मेलन की रूपरेखा बताते हुए कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया।
अगले क्रम में उपस्थित अतिथियों के उदबोधन पश्चात महतारी वंदन योजना की ऐसी हितग्राहियों का मुख्य अतिथि द्वारा स्वागत किया गया जिन्होंने महतारी वंदन योजना की प्राप्त राशि का स्वव्यवसाय या रोजगार परक कार्य मे सदुपयोग किया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्पर्धा व स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के विजेताओं का सम्मान किया गया ।
साथ ही फुगड़ी,महिला रस्साकस्सी,महिला कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच स्पर्धा के विजेता महिलाओ को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
ततपश्चात कार्यक्रम में *बाल विवाह रोकथाम* *संकल्प* व माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संदेश "विष्णु की पाती "का वाचन मंचस्थ मुख्य अतिथि श्री सोनी व श्रीमती सोना वर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम स्थल में महिला स्वास्थ्य कैम्प, आधार कैम्प,सुकन्या समृद्धि योजना कैम्प के साथ ही पौष्टिक व्यंजन व हरी साग सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई,जिसका उपस्थित सम्माननीय अतिथियों द्वारा भी अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे श्री विवेक गोस्वामी CEO तिल्दा द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
