जेबी इंटरनेशनल स्कूल का 13वां वार्षिक उत्सव "प्रगति" धूमधाम से मनाया गयाl

Date: 2024-12-22

"अल्फाबेट रैंप वॉक" से जेबी इंटनेशनल के छात्रों ने दर्शकों का मन मोहा l

news-banner
भुनेश्वर सारथी खरोरा

तिल्दा-नेवरा। तिल्दा स्थित क्षेत्र का एक मात्र इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव "प्रगति" धूमधाम से मनाया गया। उत्सव की शुरुआत "गणेश वंदना" और "स्वागत नृत्य" से हुई। इसके बाद "अल्फाबेट रैंप वॉक" की प्रस्तुति हुई,जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रों ने "रिश्ते", "दक्षिण भारतीय नृत्य", "कव्वाली", "ड्रिल डांस", "प्रॉप डांस" के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात गत वर्ष के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया।


कक्षा बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पलक अग्रवाल को 15,000 एवं आदित्य जैन को 5,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि से पुरुस्कृत किया गया।

 एडीजीपी रायपुर ने छात्रों को किया प्रोत्साहित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस विवेकानंद सिन्हा एडीजीपी रायपुर ने सभी वि‌द्यार्थियों को अच्छे चरित्र का निर्माण करने, साहस को अपनाने, संतोष का अभ्यास करने और अपने प्रयासों में निरंतर बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और अपनी आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने के लिए जेबी स्कूल के प्रयासों की सराहना की।

अपने प्रेरक संदेश में एडीजीपी सिन्हा ने मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने, समग्र शिक्षा के लिए समृद्ध वातावरण बनाने के लिए स्कूल के समर्पण की सराहना की। उनहोंने एक कहानी के माध्यम से बताया कि सबसे तेज या सबसे बड़ा ना होकर भी जंगल का राजा शेर है क्यूंकि वह कभी हार नहीं मानता। इसलिए जीवन में कभी हार नहीं मानना और आगे बढ़ते रहना । उनके प्रेरणा दायक शब्दों से वि‌द्यार्थियों को प्रोत्साहन मिला।

 राजेश अग्रवाल ने दिया ठोस चरित्र, समर्पण और दृढ़ता का अभ्यास करने पर जोर

रायपुर से विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित आन्जनेयेय यूनिवर्सिटी के संचालक, सीए राजेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सशक्त संदेश देते हुए अकादमिक उत्कृष्टता के साथ -साथ मजबूत नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक जागरुकता के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सच्ची सफलता केवल बौ‌द्धिक उपलब्धि के बारे में नहीं है, बल्कि एक ठोस चरित्र विकसित करने, समर्पण को अपनाने और दृढ़ता का अभ्यास करने के बारे में भी है।

अग्रवाल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ये गुण एक पूर्ण और सार्थक जीवन यात्रा को आकार देने के लिए आवश्यक हैं, जो उ‌द्देश्य और अखंडता से भरपूर है। सामाजिक जीवन में जो स्थान धार्मिक पर्वो का है, हमारे राष्ट में जो स्थान स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस का है,वही स्थान विस्वर्थी जीवन में वार्षिक उत्सव का है।

 जेबी ने दी शैक्षणिक और नैतिक विकास दोनों को प्राथमिकता : अनिल अग्रवाल

अतिथि के रुप में आए क्षेत्र के समाजसेवी नेता भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने जेबी स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा वातावरण बनाने के लिए उत्कृष्ट प्रयास किए हैं, जहाँ शैक्षणिक विकास और नैतिक विकास दोनों को प्राथमिकता दी जाती है,जिससे छात्र, जीवन के सभी पहलुओं में आगे बढ़ सकें। अग्रवाल ने वि‌द्यार्थियों में अनुशासन, कड़ी मेहनत और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के मूल्यों को स्थापित करने के लिए स्कूल की प्रशंसा की। 

 800 से अधिक छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुति

जेबी स्कूल के वार्षिकोत्सव में 800 से अधिक छात्रों ने भाग लिया एवं अपने शानदार नृत्य, गीत और नाटक के आयोजनों से दर्शकों का मन मोह लिया।
पालकों के साथ ही क्षेत्र के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने इस वि‌द्यालय 13वें वार्षिकोत्सव में शिरकत की। साथ ही स्कूल और छात्रों की प्रगति की सराहना की।

 इन्हें किया गया पुरस्कृत

कार्यक्रम में पुरुस्कृत छात्र-वंश अग्रवाल, लावण्या माहेश्वरी, दिव्यांशी कुकरेजा, बागमी बंशिका मुदुली, प्रभगुण कौर भाटिया, शानवी सिंघानिया, थारु चौबे, रिया पांडे, दृष्टि चंदानी, दृष्टि अग्रवाल, मानसी वर्मा, पूर्वी शर्मा, संजना साहू, दिव्यांश हरिरामनी, रितिक तिवारी, मानसी ठाकुर, कुणाल वर्मा, एलेक्स जोसेफ, घनिष्ठा ध्रुव आदि मौजूद थे।

Share It On:

Leave Your Comments