पंथी नृत्य व दीप जलाकर मनाई गई जयंती

Date: 2024-12-22

गुरू घासीदास बाबा के संदेशों को किया गया याद

news-banner
संजय सेन रायपुर 

तिल्दा-नेवरा।
तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत खपरीकला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर बाबा की जयंती मनाई गई। सतनाम चौक को स्वेत ध्वज और तोरण से सजाया गया। जैतखाम में पालो चढ़ाया गया और गुरू घासीदास की जयंती के उत्सव के अवसर पर पंथी नृत्य और मंगल भजम गीत गाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने हम सभी को हमेशा सत्य बोलने, नशा और व्यभिचार से दूर रहने, मनखे मनखे एक समान जैसे अनेक जीवन सफल बनाने हेतु उपदेश मंत्र दीए है जिसे हम सभी मानव समाज को आत्मसात करके बाबा के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए इस दौरान इश्वर यदु, भागबाली साहू, डा खुमान वर्मा,सरपंच रामनारायण मिरझा, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share It On:

Leave Your Comments