छपोरा में आज से सप्तदिवसीय शिवमहापुराण महा कथा प्रारंभ

Date: 2024-12-22

व्यास ने आज कथा महत्तम की बताते हुवे कहा कि शिव पुराण 18 पुराणों में से एक है, जिसमें भगवान शिव की लीलाओं और कथाओं का वर्णन मिलता है।

news-banner
संजय सेन रायपुर 

तिल्दा।तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत छपोरा में भवानी महिला मंडली एवं समस्त ग्रामवाशी के सहयोग से शिवमहापुराण महा कथा का आयोजन बजार चौक में किया गया है भव्य कलश यात्रा के साथ गांव भ्रमण के पश्चात वेदी पूजन किया गया कथा व्यास ने आज कथा महत्तम की बताते हुवे कहा कि शिव पुराण 18 पुराणों में से एक है, जिसमें भगवान शिव की लीलाओं और कथाओं का वर्णन मिलता है। इस पुराण में शिव जी की महिमा को कथाओं के रूप में बताया गया है। ऐसे में यदि आप शिव पुराण का पाठ करते हैं तो इससे आपको अनगिनत लाभ मिल सकते हैं, लेकिन इसके कुछ जरूरी नियमों को भी जानना जरूरी है।मिलते हैं ये लाभ शिव पुराण की कथा से संतानहीन लोगों सतांन की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही गंभीर रोगों से भी समस्त परिवार के मुक्ति मिलती है। शिव पुराण में इस बात का भी वर्णन मिलता है कि शिव पुराण के श्रवण करने वाले साधकों को शिवलोक में स्थान मिलता है। साथ ही यह भी माना गया है कि इस कथा को सुनने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने समस्त ग्रामवासियों को और भवानी महिला मंडली को बधाई दी और कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से क्षेत्र में अच्छी फसल रही और क्षेत्र में सुखमय वातावरण बना है इस दौरान डा खुमान वर्मा, अलख साहू, एवं समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे

Share It On:

Leave Your Comments