किसान दिवस के उपलक्ष्य पर खरोरा में किया गया बारह किसानों को सम्मानित।

Date: 2024-12-24

भुनेश्वर सारथी खरोरा। श्रीफल गुलाल लगाकर किसानों को किया सम्मानित।

news-banner
खरोरा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन और किसान दिवस के उपलक्ष्य पर में कृषि विभाग प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खरोरा की ओर से किसान सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि अरविंद देवांगन , वधान खरीदी केंद्र खरोरा में श्री शिवलाल देवांगन (प्राधिकृत) द्वारा 12 किसानों का श्रीफल, गुलाल लगाकर किसानों को सम्मानित किया गया। किसान राज बहादुर वर्मा, जितेन्द्र सिंह, राम प्रसाद वर्मा व अन्य को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम दौरान डोमार देवांगन, नरेन्द्र ,गंगराम खोरोले,गोविन्द देवांगन,
 साहेब दास, नेतराम वर्मा,
 बिसौहा यादव ,शिव कुमार देवांगन,खुबीराम नशीने,दुलारी बाई सेन,लखन देवांगन व अन्य मौजूद रहे।

Share It On:

Leave Your Comments