सावधान यात्रियों तिल्दा नेवरा की सड़के खूनपीता है । ट्रैक्टर की ठोकर से महिला की दर्दनाक मौत

Date: 2024-12-26

भुनेश्वर सारथी खरोरा। शासन और प्रशासन सड़क चौड़ीकरने लंबे समय से असमर्थ,शराब की नशे में ड्राइवर खोया नियंत्रण।

news-banner
सावधान यात्रियों तिल्दा नेवरा की सड़के खूनपीता है ।
ट्रैक्टर की ठोकर से महिला की दर्दनाक मौत 

 

तिल्दा। तिल्दा नेवरा की रक्तपिपासासड़क में आज दोपहर 12 बजे रजिस्ट्री कार्यालय के पास 45 वर्षीय विद्या गोस्वामी पति युवराज गोस्वामी की दर्दनाक मौत हो गई
सिर्वे की ट्रैक्टर क्रमंक CG 04 MQ 2943 धान लेकर नेवरा मंडी आया था जहां से ड्राइवर ललित ध्रुव धान अनलोडिंग करके शराब पीकर अपने ग्राम सिरवे जा रहा था रास्ते भर में आने जाने वाले राहगीर लोग बाल बाल बचे अंत में 18 वर्षीय टैक्टर चालक ललित ध्रुव ने अग्रसेन चौक नेवरा के पास पूरी तरह नियंत्रण खो दीया वही मार्केट से चाय शक्कर लेकर अपने चाय दुकान जा रही विद्या गोस्वामी को ठोक दीया और रजिस्ट्री कार्यालय के पास खड़ी वाहनों को कुचलते हुवे पास की दुकान कविता फोटो एक में जाकर स्कूटी को कुचलते हुवे रुका जिसके बाद आम लोग और पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को एम्बुलेस द्वारा हॉस्पिटल भेजा गया जहां उनकी मृत्यु हो गई हालाकि वाहन चालक ललित ध्रुव जो नशे के कारण ट्रैक्टर से नियंत्रण खोकर गिर गया उसे भी अंदरूनी चोट आई है 
 
मृतिका महिला अपने पति के साथ गुरुघासीदास चौक में चाय की दुकान चलाती थीं 


 *ग्रामीण अंचल में नाबालिक बच्चो द्वारा चलाया जा रहा ट्रैक्टर ट्राली जैसे भारी वाहन नहीं है रोक टोक* 

तिल्दा नेवरा सहीत अंचल में नाबालिक लडको द्वारा ट्रैक्टर चलाया जाता है जिसे किसी तरह ट्रेफिक की समझ नही होती है और नही गांवो में इस तरह के बच्चो को ट्रैक्टर चलाने से रोका जाता है पहले जिस तरह बैलगाड़ी चलाया जाता था उसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर ट्राली नबालिको द्वारा चलाया जा रहा है जिसे ट्रेफिक विभाग द्वारा ध्यान देना चाहीए और जागरूकता फैलाना चाहीए

 *औद्योगिक क्षेत्र घोषित करना तिल्दा क्षेत्र वासियों को पड़ा भारी*

तिल्दा बरतोरी क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में शासन द्वारा घोषित कर दिया गया जिसके बाद से सैकड़ों की संख्या में प्लांट लगना प्रारंभ हो गया जिसके बाद तिल्दा क्षेत्र की सड़को को पर पहले की मुकाबला 10 गुणा दबाव बढ़ गया वही सड़क चौड़ीकरण करने की बातदशकों से लंबित है शासन और प्रशासन द्वारा शक्त कदम नहीं उठाया जा रहा जिसका परिणाम स्वरूप आए दिन सड़क हादसे व। लोगो को अपनी जान गवानी पड़ रही है


वही इस मामले में तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने कहा कि ट्रेक्टर चालक ललित ध्रुव नशे की हालत में ट्रेक्टर चलाया जा रहा था जो की ब्रेकर उछल कर गिर गया वही ट्रैक्टर की ठोकर के कुछ देर बाद महीला की मृत्यु हो गई

Share It On:

Leave Your Comments