अटल बिहारी की जयंती पर दीप जलाकर किया गया नमन।

Date: 2024-12-27

संजय सेन रायपुर। ग्राम वासी किए अटल जी को याद।

news-banner


तिल्दा। ग्राम पंचायत सिंनोधा में में अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर दीप दान कर अटल बिहारी वाजपेई को याद किया गया उनके द्वारा भारत माता की सेवा में अपने जीवन समर्पण की प्रेरक भाव को सबके बीच सरपंच लक्षण गिरी गोस्वामी ने रखा और कहा कि भारत माता की सेवा उनके विशेष ध्येय रहा राष्ट्र के अंतिम पायदान तक विकास हो उनका लक्ष्य रहा इस दौरान सरपंच लक्ष्मण गिरी, सचिन भीखम प्रसाद वर्मा, धीरज कुमार ध्रुव, मुखी राम साहू, पूर्णिमा वैष्णव, रामेश्वरी साहू , सावित्री यादव, एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share It On:

Leave Your Comments