भुनेश्वर सारथी खरोरा।
पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।
तिल्दा-नेवरा। लम्बे समय से फरार चल रहे मारपीट के 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
आरोपियों के खिलाफ धारा - 296, 115(2), 351(2), 3(5), 118(2) बीएनएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलेश्वर यादव उर्फ मोनू यादव उम्र 26 साल निवासी वार्ड 20 बजरंग चैक तिल्दा और वेदप्रकाश निषाद उर्फ झोल्टू उम्र 19 साल निवासी वार्ड 22 तिल्दा बस्ती है। दरअसल 13 अक्टूबर को प्रार्थी अमोल धृतलहरे वार्ड 22 तिल्दा निवासी
मौली मंदिर तिल्दा के पास रावण दहन का कार्यक्रम देख रहा था। उसी समय आरोपी अमित माण्डले उर्फ सोनू अपने अन्य साथी हर्ष सोनी उर्फ बिहारी, मोनू यादव एवं झोल्टू के साथ आकर रंजिश को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया। आरोपी हाथ मुक्का तथा स्टील के चूडा, बेल्ट से मारपीट कर चोट पहुंचाए। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना के दौरान प्रार्थी के मुलाहिजा रिपोर्ट में डॉक्टर
ने ग्रिवियस चोट पहुंचना बताया। प्रकरण में धारा 118(2) बीएनएस जोडी गई तथा आरोपी अमित उर्फ सोनू एवं हर्ष सोनी एवं बिहारी मिलने पर पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य दो आरोपी मोनू एवं झोल्टू फरार थे,जिन्हे मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकडकर गिरफ्तार किया गया है।