भुनेश्वर सारथी खरोरा।
कार्यकम का आयोजन Asian news और News Plus 21 के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
रायपुर। कला संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने हेतु राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम साहित्य विचार एवं सम्मान 2024 में साहित्य और कला जगत के विभिन्न विभूतियों का सम्मान और साहित्य संगोष्ठी का आयोजन सिंघानिया सरोवर पोर्टिको टाटीबंध में किया गया । कार्यकम का आयोजन Asian news और News Plus 21 के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। आयोजनकर्ता ने बताया कि इस आयोजन में साहित्यिक संगोष्ठी के साथ साथ विभिन्न साहित्यिक क्षेत्रों में 28 लोगों को सम्मान भी प्रदान किया गया।इसी कड़ी में सांस्कृतिक और भाषाई योगदान वर्ग में युवा भरथरी लोककलाकार प्रांजल सिंह राजपूत को संस्कृति संरक्षण सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अथिति के रूप में विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी, विधायक मोतीलाल साहू जी ,सुनील सोनी जी और पुरंदर मिश्रा जी उपस्थित रहे।
प्रांजल राजपूत निजी कारण से कार्यकम में शामिल नहीं हो सके।उनकी अनुपस्थिति में उनका यह सम्मान उनके रागी योगेश यादव द्वारा प्राप्त किया गया। पूरे आयोजक परिवार को प्रांजल राजपूत ने धन्यवाद आभार किया कि उनको इस सम्मान से सम्मानित कर युवा कलाकारों को एक नया आयाम देने की कोशिश की गई।प्रांजल सिंह राजपूत मेहता नगर भाटापारा जिला बलोदाबाजार के निवासी है।उनको यह सम्मान मिलना पूरे भाटापारा नगर के लिए गौरव की बात है।