भुनेश्वर सारथी खरोरा।
प्रशिक्षण केंद्र में 30 सीया मशीन और 30 कंप्यूटर सेट लगाए गए हैं।
तिल्दा नेवरा।तिल्दा नेवरा। धरसीवा के औधोगिक क्षेत्र सिल तारा से गांव सोंद्रा में तीन लाख करोड़ की लागत से निर्मित श्री राधा भवन और महेंद्रा कौशल अकादमी के स्टूडियो में सेठ बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट ओर सेठ श्री राधा भवन और महेंद्रा कौशल अकादमी के स्टूडियो का लोकार्पण किया गया था। चौधरी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा के कर कमलों सेकिया गया था।
इवेंट के महिंद्रा समूह के संस्थापक ईश्वर प्रसाद अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,महेंद्र अग्रवाल,दीपेश अग्रवाल,अमीनेश अग्रवाल,एवं समग्र महिंद्रा समूह के संस्थापक एवं सोंद्रा अग्रवाल की उपस्थिति में
आज कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ यहां 30 सीया मशीन और 30 कंप्यूटर सेट लगाए गए हैं।
बता दें कि सेठ बनारसी दास चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महिंद्रा समूह के संस्थापक ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने माता स्वर्गीय राधा बाई अग्रवाल एवं पिता स्वर्गीय बनारसी दास अग्रवाल की स्मृति में इस भवन का निर्माण कराया है, जहां यह अपने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र द्वारा निर्मित है। रह रहा हैl