भुनेश्व सारथी खरोरा।
मुख्य अतिथि कल्याण कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम जी वर्मा होंगे।
तिल्दा-नेवरा।छत्तीसगढ़ पेंशनभोगी एवं छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ तहसील शाखा तिलदा के संयुक्त राष्ट्र में 03 जनवरी से दोपहर 2 बजे कर्मचारी भवन तिलदा में 75 वर्ष से अधिक के मुख्य कल्याण पेंशनभोगी एवं 2024 में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह के साथ ही नव वर्ष मिलन समारोह में अतिथि मंत्री मंत्री श्री टंकराम जी वर्माहोगे। अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशन संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री मनहर जीहुगे। विशिष्ट अतिथि अतिथि श्री अनिल अग्रवाल, श्री राम पंजवानी और वाई.ए.कुरैशी। , भू प्रसादेश्वर वर्मा, रामचन्द्र वर्मा की जयंती मनाई गई।

. छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ तहसील शाखा तिलदा के अध्यक्ष श्री रामअवतार पेंडेस ने कहा कि मंत्री जी के कार्यक्रम में सभी साथियों की उपस्थिति अनिवार्य है। सभी साथियों को कर्मचारी एवं पेंशनर संघ का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना होगा। सचिव सेवादास वैष्णव, रामचन्द्र वर्मा, कृष्ण मुरारी वर्मा ने भी किया खुलासा। गोपाल वर्मा, तपलाल वर्मा, ललित वर्मा के काव्य पाठ ने सभी को रोमांचित कर दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम वर्मा,आर.एल.वर्मा,तुलसीराम वर्मा,एम.आर.साहू,रामेश्वर प्रसाद वर्मा,बलीराम यादव,घनश्याम वर्मा , रामकुमार वर्मा, दानीराम वर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, शिवकुमार भारद्वाज समेत कई सहयोगी शामिल हुए। अंत में संघ के दिवंगत सहयोगियों और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर डॉक्युमेंट सिंह को भावभीनी श्रद्धा निष्ठा के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।