डिप्टी सीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी से काम करने कही बात।

Date: 2025-01-03

भुनेश्वर सारथी खरोरा। अरुण साव ने तिल्दा विकासखंड के सड्डू में की सिंगल-विलेज जल प्रदाय योजना की शुरुआत।

news-banner

तिल्दा-नेवरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देने के लिए नए साल के पहले ही दिन मैदान में उतरे। उन्होंने कहा कि यह सबसे अच्छा काम होना चाहिए। उन्होंने प्रगति की भी जानकारी ली। चौधरी अरुण साव ने तिल्दा विकासखंड के सड्डू में सिंगल-विलेज जल प्रदाय योजना की भी शुरुआत की। 

उन्होंने गांव के घर में स्थित व्यावसायिक नल से आ रही पानी की धार का भी अनुगमन किया। डिप्टी सीएम साव ने सरपंच, पंचों, अन्य पुजारियों और महिलाओं से भी की चर्चा। रहवासियों ने बताया कि सुबह-शाम दोनों समय नल से पानी आ रहे हैं। सड्डू में पूर्व से संचालित नल जल योजना के तहत 212 घरों में नल कनेक्शन दिए गए थे। जल जीवन मिशन के तहत गांव में दूसरी पानी योजना के निर्माण के बाद 292 और घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं। दोनों को अब पूरे गांव में 504 नल कनेक्शन हो गए हैं। टंकियों के प्रस्ताव के लिए यहां दो जलस्रोत स्थापित किए गए हैं।

उप मुख्यमंत्री साव ने समीक्षा के दौरान कहा कि घर-घर नल लगे, गांव में पानी की टंकियां और जलस्रोत आपके ही हैं। आप लोगों को ही इसका उपयोग, संधारण, शिक्षण और सुरक्षा करनी है। योजना पूर्ण होने के बाद नल जल योजना का संचालन भी ग्राम नेटवर्क पर किया जाना है।

भाजपा जिला के जवान अनिल अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत जिन लोगों को हर घर में पानी की सुविधा मिल रही है, उनके घर की महिलाओं को पानी की सुविधा लाइन की आवश्यकता नहीं है। वे इस राष्ट्रीय से राहत पा रही हैं।

Share It On:

Leave Your Comments