युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को किया गया याद

Date: 2025-01-12

युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के प्रेरक जीवनी का हुआ व्याख्यान

news-banner
स्वामी विवेकानंद के सपनो के भारत के लिए युवाओं राष्ट्र हित में लगना होगा सुमित सेन 



संजय सेन रायपुर|

12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जयंती व युवा दिवस के अवसर पर आदर्श जन जागरण सेवा समिति व आदर्श युवा संघ द्वारा ग्राम पंचायत केशला के पूर्व माध्यमिक शाला व नवीन प्राथमिक शाला में युवा दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र का पूजा अर्चना करके स्कूल के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लक्ष्मण बोल बम देवांगन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व में भारत के मान बढ़ाया है वही विशिष्ट अतिथि सुमीत सेन ने स्वामी विवेकानंद जी के राष्ट्र विकास मे युवाओं की भूमिका लेकर कहा की युवा ही देश की आत्मसक्ति हमारे देश में युवाओं की सबसे अधिक जनसंख्या है हम युवाओं को अपनी कर्तव्य समझ कर राष्ट्र हित के विषय में चिंतन व कार्य करने की आवश्यकता है यह स्वामी जी के जीवनी भी युवाओं के प्रेरणिया है वही लखन देवांगन ने कहा की उठो जागो और तब तक मत रुको तब तक लच्छ की प्राप्ति न हो वही लोमश देवांगन ने कहा कि जिस निर्भरता और निडरता के साथ ज्ञान विज्ञान का ज्ञान स्वामी जी को रहा वही ज्ञान और अनुशासन हम सभी को रखना चाहिए इस दौरान उपसरपंच मयावंशे हेमंत देवांगन, संजय सेन, देवेंद्र सिन्हा, भुनेश्वर सारथी, गजानद सिन्हा, प्रताप सेन संदीप सेन, तोषण यादव, सत्य नारायन, ओम नारायन, व पूर्व माध्यमिक शाला से आर के वर्मा प्रधान पाठक, अनपूर्णा बघेल, कुलेश्वरी वर्मा, कुसुमलता कुर्रे, दुर्गावती वर्मा प्राथमिक शाला प्रधान पाठक भारती वर्मा, संतोष कुर्रे, पवारा नरवास, मंजुला पुरैना भुवन वर्मा उपस्थित रहे विद्यालय में धूमधाम से स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया गया। जयंती के अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, सचिव और अध्यक्ष सहित शिक्षको और छात्रो ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम सहित क्विज का आयोजन किया।

Share It On:

Leave Your Comments