संजय सेन, खरोरा।
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनैतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई, आज रायपुर जिला के चुनाव प्रभारी विकास मरकाम विधायक अनुज शर्मा, खरोरा के चुनाव प्रभारी संजय ढीढी भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारंग ने खरोरा अंचल के भाजपा कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक ली। बैठक में चुनाव प्रभारी विकास मरकाम ने कहा की हम ने जैसे एक जुट हो पूरे जोश और उत्साह के साथ केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार बनाई उसी तरह स्थानीय चुनाव में हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर निकाय में भाजपा का कमल खिलाना है। वही विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि उम्मीदवार कोई भी हो हम सभी को कमल छाप के लिए मैदान में उतरना है और पूरा 15 वार्ड सहीत अध्यक्ष और जनपद सदस्य जिला सदस्य, सरपंच भी भाजपा का कार्यकर्ता को बनाना है वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जयकारों के साथ उत्साह दिखाया और जय श्री राम की नारों से भाजपा कार्यालय गुंजाय मान हुआ।
इस दौरान विधायक अनुज शर्मा ने दावेदारों से अपनी बात रखने के लिए कहा कि जो भी इच्छा है उसे बे झिझक बताए और व्हाट्सअप की माध्यम से भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं उसमें भी विचार किया जाएगा दावेदारों ने कहा कि नेताओं द्वारा पुरी तरह बात सुनी गई और सभी उत्साहित होकर भाजपा की प्रचार में जुटने की बात कहीं और किसी तरह कोई असंतुष्ट नहीं दिखे।
वही सभी दावेदारों ने अपना विवरण पत्र जमा किया वही प्रभारी विकास मरकाम ने कहा कि टिकट न मिलने पर निराश न होकर जिसे टिकट मिले उसके जीत के लिए कार्य करना है और दिखाना है कि भाजपा एक परिवार है अंत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की अग्रिम मिठाई वितरण किया।
इस दौरान कुरा चुनाव प्रभारी वेदराम मनहरे, गुलाब टिकारिहा, शिव शंकर वर्मा, नवीन अग्रवाल, सोहन धीवर, अनिल सोनी, नरेन्द्र ठाकुर, सोना वर्मा, चंद्रकांत साहू, तोरण ठाकुर, विकास ठाकुर, सुमित सेन, आयुष वर्मा, आदी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।