तारपीन , एसिड डीजल जैसे ज्वलनशील प्लांट में नहीं था फायर सेफ्टी लगी आग और धधक उठा पूरा प्लांट*

Date: 2025-01-26

तारपीन , एसिड डीजल जैसे ज्वलनशील प्लांट में नहीं था फायर सेफ्टी लगी आग और धधक उठा पूरा प्लांट*

news-banner
संजय सेन रायपुर|


लापरवाही इतनी की प्लांट में झूलसे कर्मी को बाइक पर ले जाया गया हॉस्पिटल

तिल्दा के केमिकल कंपनी में लगी आग गहरा काले धुवां से क्षेत्र वासियों की जिंदगी दाव पर 

एक व्यक्ति हादसा में झुलसा बर्न यूनिट में एडमिट 

तिल्दा 

जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाने आसमां में तिरंगा फहराया रहा है वही तिल्दा बरतोरी क्षेत्र में काले गहरा धुवाओं ने लोगों की जनजीवन को मुसीबत में डाल दिया लोगों ने जब घर से बाहर निकले तो देखे कि बरतोरी स्थित संजय केमिकल में कार्यरत नेतराम निर्मलकर ने कंपनी में आग लागने  की स्थिति में हड़बड़ा कर झुलस गया वही  आसमान में जानलेवा धुवां उड़ते देख क्षेत्र के लोग देखने पहुंचे जहां एंबुलेंस और सुरक्षा की किसी तरह व्यवस्था न होने पर ग्रामीणों द्वारा बाइक पर घायल नेतराम निर्मलकर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद वहां से कालड़ा बर्न यूनिट रायपुर रिफर किया गया 

उद्योग विभाग की दिखी लापरवाही 

उद्योग स्थापित और क्रियान्वयन की पुरी मापदंड और उचित व्यवस्था किए बगैर जिस प्रकार से उद्योग विभाग बिना देखे प्लांट संचालन की मंजूरी दे रही वो आज आमजनों के लिए जान पर बन गई हैं 
जिस तरह संजय केमिकल कलर प्लांट में आग लगी और बढ़ती गई यहां किसी तरह फायर सेफ्टी नहीं होने की वजह से हुआ और उसके बाद किसी तरह की यह फर्स्ट एड या एबुलेंश की भी सुविधा न दिखी 

डीजल, तारपीन, एसिड जैसे प्लांट में नहीं दिखी कोई सुरक्षा यंत्र जो अपने आप में उद्योग विभाग की और प्लांट की लापरवाही को दर्शाता हैं

वही इस मामले में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने कहा कि किसी तरह कोई आग लगने का तथ्य सामने नहीं आया है 

वही इस मामले में एस डी एम आशुतोष देवांगन ने कहा कि जिला प्रशासन सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड की दमकल बुलाकर आग पर काबू पाने का कार्य किया जो कुछ घंटों के भीतर काबू पाया गया

Share It On:

Leave Your Comments