प्राथमिक शाला *सुंदरा* में टाई बेल्ट का वितरण किया गया**

Date: 2025-01-28

news-banner

 खरोरा के युवा एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी  भूपेंद्र देवांगन जी संचालक राज कलेक्शन खरोरा के द्वारा  अपने जन्मदिन के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सुंदरा के बच्चों के लिए टाई और बेल्ट प्रदान किया  गया उनके इस सहयोग के लिए संस्था के प्रधान पाठक श्री गजेंद्र कुमार देवांगन द्वारा उनका अभिनंदन किया गया एवं संकुल समन्वयक श्री रामाधार साहू जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संस्था के शिक्षक श्री राकेश शर्मा जी एवं श्री गिरिजेश साहू जी तथा शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती कलावती गायकवाड ने धन्यवाद ज्ञापित किया। एवं शाला परिवार की ओर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।

Share It On:

Leave Your Comments